कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने पिता स्व.श्याम दत्त जोशी की स्मृति में निर्मित दुर्गा मंदिर के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का किया आयोजन
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज जीएमएस रोड स्थित कुर्मांचल भवन में अपने पिता स्व.श्याम दत्त जोशी की स्मृति में निर्मित दुर्गा मंदिर के पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर माता रानी के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जागरण मंच द्वारा माता के भजन एवं कीर्तन किया गया। सभी ने माता रानी के सामने जमकर भजन कीर्तन और नृत्य करके माता रानी का आर्शीवाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी पत्नी निर्मला जोशी संग दुर्गा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
विदित हो कि प्रत्येक वर्ष कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने पिता स्व.श्याम दत्त जोशी की स्मृति निर्मित दुर्गा मंदिर में सुन्दरकाण्ड माता की चौकी एवं भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन करते है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी, कंचन जोशी, सौरभ नागिया, संतोष जोशी, बबीता शाह, महेश नागिया, गोविंद पांडेय, मंजू देऊपा सहित कई लोग उपस्थित रहे।