Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडCDO के निरीक्षण के दौरान सोये मिले कर्मचारी जांच के निर्देश

CDO के निरीक्षण के दौरान सोये मिले कर्मचारी जांच के निर्देश

बागेश्वर:  बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के निरीक्षण दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एवम एक सोते हुए, मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत खेद प्रकट किया।

सरकार से अधिकारी और कर्मचारियों को डर नहीं लगता है। मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान कुछ ऐसा ही प्रतीत हुआ।

सीडीओ जिला बाल संरक्षण कार्यालय फायर स्टेशन और बाल कल्याण समिति एवं न्याय बोर्ड कार्यालय पहुंचे । उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण कार्यालय में जिला परिवीक्षा अधिकारी संतोष जोशी और लेखाकार मनोज तिरूवा उपस्थिति लगाने के बाद कार्यालय में अनुपस्थित थे।

बाल संरक्षण अधिकारी शंकर गोस्वामी दो दिन से अनुपस्थित पाए गए। वहीं कार्यालय तैनात भावना शाह निरीक्षण के दौरान सोफे पर सो रही थीं।

बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड कार्यालय के निरीक्षण दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत खेद प्रकट किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी को अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करते हुए आंख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि अधिकारी, कर्मचारी के बिना अवकाश लिए अनुपस्थित रहना खेद जनक है। जहां विभाग और सरकार की छवि खराब होती है, वहीं जनता के कार्यों में भी विलंब होता है

अधिकारी, कर्मचारी समयानुसार कार्यालय में उपस्थित और छोडना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय अनुसार उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

इसी तरह सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments