इस खास दिन पांच मई 2023, शुक्रवार का दिन वैशाख माह का अंतिम दिन है और पूर्णिमा की तिथि है. वैशाख पूर्णिमा का व्रत पांच मई, 2023 को रखा जाता है. वैशाख पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के कूर्म और बुद्ध अवतार की पूजा का विधान है. वैशाख पूर्णिमा का दिन स्नान-दान, लक्ष्मी और श्रीकृष्ण की पूजा के लिए बहुत पवित्र माना गया है. माना गया है कि पूर्णिमा की रात चंद्रमा की छाया में रहने से आरोग्य की प्राप्ति होती है.
आज यानी पांच मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण होने के साथ-साथ वैशाख पूर्णिमा भी है. धार्मिक दृष्टि से देखें तो इस दिन का महत्व बहुत अधिक है. इस दिन पूर्णिमा की तिथि है. साथ में साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. हिंदू धर्म के लिए पांच मई बहुत विशेष है क्योंकि इस दिन तीन बड़े पर्व पड़ रहे हैं.
इस दिन पड़ने वाली खास तिथियों के बारे में आपको बताते हैं
वैशाख पूर्णिमा तिथि शुरू- 04 मई, 2023, रात 11 बज कर 34 मिनट
वैशाख पूर्णिमा तिथि समाप्त- 05 मई, 2023, रात 11 बज कर 03 मिनट