Sunday, December 22, 2024
Homeमनोरंजनशाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज डेट को टाला गया

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट को टाला गया

गौरी खान ने इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाला है. वहीं, एटली ने इसका निर्देशन.

किंग खान के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म 2 जून को नहीं, बल्कि 7 सितंबर 2023 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म इसलिए रिलीज होनी पोस्टपोन हुई है, क्योंकि इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. एडिटिंग के लिए टीम को कुछ और समय चाहिए. ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करना ठीक समझा.

खबरों की मानें तो कुछ दिनों पहले शाहरुख खान देर रात डायरेक्टर एटली से मिलने उनके घर गए थे. जहां, दोनों ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलने को लेकर बात की थी. सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म को अगस्त के महीने में रिलीज करने में इच्छुक थे, पर बात करने के बाद फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज करना तय किया गया. इस दिन जन्माष्टमी भी है. ऐसे में फिल्म को हॉलीडे का फायदा मिल सकता है. साथ ही सितंबर के पहले हफ्ते में न तो किसी इंडियन स्टार की फिल्म रिलीज हो रही है, न ही हॉलीवुड स्टार की.

रिपोर्ट्स में कहा यह भी जा रहा है कि प्रभास की फिल्म Salaar, 28 सितंबर को रिलीज होगी. शाहरुख की फिल्म को तीन हफ्ते मिलेंगे, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. हालांकि, इन तीन हफ्तों में कुछ स्टार्स अपनी फिल्म रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.

शाहरुख का ‘जवान’ लुक हुआ था फैन्स के बीच वायरल

बीते महीनों में शाहरुख ने ‘जवान’ फिल्म से अपना लुक तो फैन्स को दिखा ही दिया था, जिसके बाद फैन्स के बीच इनका भौकाल बन गया था. सिर पर पट्टी, हाथों पर पट्टी बांधे शाहरुख एक चेयर पर बैठे नजर आए थे. लाल जैकेट और गंदी सी पैंट में इनका लुक देखने को मिला था. फैन्स एक्साइटेड हो गए थे कि इस बार उनके किंग खान कुछ अलग और धुंआधार स्टोरीलाइन दिखाने वाले हैं.

शाहरुख के साथ इस बार साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, ‘जवान’ में विजय सेतुपति भी हैं जो विलेन के रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन एटली संभाल रहे हैं. इन्होंने ‘थेरी’ ‘मर्सल’ और ‘बिगिल’ जैसी बड़ी फिल्में दी हैं. फिल्म में तमिल सुपरस्टार थलपति विजय और संजय दत्त के कैमियो करने की भी रिपोर्ट्स हैं. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी.

पिछले दिनों श्रीनगर गए थे किंग खान
शाहरुख खान कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर से लौटे हैं. दरअसल, एक्टर वहां अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए गए थे. यहां से इनके कुछ फोटोज वायरल हुए थे. फैन्स के बीच बात हो रही थी कि इस बार शाहरुख खान कुछ अलग और अनोखा करने वाले हैं. फैन्स को अपनी दमदार परफॉर्मेंस से ही नहीं, बल्कि अपने एक्शन से भी उनका दिल जीतने वाले हैं.

शाहरुख की ‘पठान’ रही जबरदस्त
इस साल शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ आई थी. इसमें इनका जबरदस्त एक्शन देख फैन्स काफी इंप्रेस हो गए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. कलेक्शन 500 करोड़ से ज्यादा पहुंचा था. शाहरुख की ग्लोबल फैन-फॉलोइंग ने भी फिल्म को खूब सपोर्ट किया और ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments