Sunday, November 10, 2024
Homeराष्ट्रीयKarnataka: पूर्ण बहुमत से फिर बनेगी भाजपा सरकार, एग्जिट पोल पर बोले...

Karnataka: पूर्ण बहुमत से फिर बनेगी भाजपा सरकार, एग्जिट पोल पर बोले CM बोम्मई, त्रिशंकु विधानसभा का सवाल नहीं

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए हुआ मतदान संपन्न हो चुका है। इसी के साथ ही एग्जिट पोल भी सामने आ गए। ज्यादातर एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एग्जिट पोल को नकार दिया।

कर्नाटक को लेकर सामने आए एग्जिट पोल को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। बता दें कि 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 113 के जादुई आंकड़े की जरूरत है।

मुख्यमंत्री बोम्मई ने ‘एग्जिट पोल’ को एक्जिट पोल बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 113 के जादुई आंकड़े की जरूरत है। ऐसे में 13 मई को चुनाव परिणाम सामने आने के साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है।

क्या सत्ता में भाजपा की होगी वापसी?

मुख्यमंत्री बोम्मई ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में कहा कि एग्जिट पोल आखिरकार एक्जिट पोल हैं और ज्यादातार अनुमानों में एक करीबी अंत की भविष्यवाणी की जा रही है। हालांकि, मैं अपने जमीन सोर्स के आधार पर यह कहने में सक्षम हूं कि हम 100 फीसदी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, 13 मई को ही वास्तविक परिणाम पता चलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments