गुजरात 12 मैचों में से 8 जीता
गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 12 मैचों में से 8 में जीत और 4 में हार मिली है। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी उनकी टीम 16 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है।
हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
हैदराबाद पॉइटंस टेबल में 9वें स्थान पर
हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में केवल 4 में जीत और 7 में हार मिली है। 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में टीम नौवें स्थान पर है। टीम के पास अभी आठ अंक हैं। गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और फजल हक फारूकी हो सकते हैं।
हेड टु हेड में दोनों बराबर
हेड टु हेड में गुजरात और हैदराबाद की टीमें बराबरी पर हैं। दोनों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए। एक बार गुजरात और एक बार हैदराबाद को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी पेरशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी।
वेदर कंडीशन
अहमदाबाद में सोमवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। यहां का टेम्परेचर 29 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।