Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को दिया अपडेट कहा, सभी श्रमिक भाइयों...

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को दिया अपडेट कहा, सभी श्रमिक भाइयों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को दिया अपडेट कहा, सभी श्रमिक भाइयों को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा


प्रधानमंत्री मोदी ने चौथी बार धामी जी से सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की ली जानकारी

उत्तरकाशी रेस्क्यू अपडेट : धामी ने पीएम मोदी को श्रमिकों से कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी दी

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से फोन पर कहा टनल में फंसे हुए सभी श्रमिक सुरक्षित, अब प्रॉपर खाना भेजा जा रहा है

पीएम मोदी ने धामी से पूछा हमारे सभी श्रमिक भाई ठीक तो हैं , सीएम ने कहा जी सब ठीक है , जल्द सबको सकुशल निकाल लिया जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी पीएम को दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित, वीडियो और फोटो जारी

एंडोस्कोपी पलेक्सी कैमरे से सुरंग में फंसे मजदूरों का वीडियो जारी.

मुख्यमंत्री ने कहा, सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा

यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुंरग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। रेस्क्यू टीम ने उन तक पहुंचाए गए एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरे से सभी से बातचीत हुई है। इसका वीडियो और फोटो भी जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। श्रमिकों और परिजनों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है। केंद्र और राज्य सरकार युद्धस्तर पर रेस्क्यू कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को लेकर मंगलवार को मंगलमयी खबर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव कार्य में जुटी टीम ने सोमवार रात को 6 इंच के पाइप से पका हुआ पौष्टिक खाना भेजने के बाद आज मंगलवार सुबह एक और बड़ी खुशखबरी दी है। बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरा भेजकर उनकी बात परिजनों से कराई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य मे जुटी है, जल्द सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जल्द अंजाम तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों के परिजन घटना स्थल तक नहीं पहुंचे हैं, उन तक भी श्रमिकों की कुशलता की सूचना भेजी जाए। इसके लिए वीडियो और फ़ोटो भी भेजी जाए ताकि परिजनों का हौसला कायम रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments