Friday, November 8, 2024
HomeDehradunउत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद में फसाड नीति लागू की गई

उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद में फसाड नीति लागू की गई

 

उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद में फसाड नीति लागू की गई

 

आज प्रेमचन्द अग्रवाल, मा0 मंत्री, आवास/मा0 अध्यक्ष, उडा की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की 19वीं बोर्ड बैठक राज्य प्राधिकरण के सभागार में सम्पन्न हुई। प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की 18वीं बोर्ड बैठक के अनुपालन सहित प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट, राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के समीप बेलकेदार एवं बेलकण्डी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने, प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू किये जाने के प्रकरण प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मा0 मंत्री आवास द्वारा निर्देश दिये गये कि गढ़वाल मण्ड़ल सहित कुमाऊँ मण्ड़ल में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने हेतु भूमि का चिन्हित किया जाय। मा0 मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण विस्तृत रूप से किया जाय और आवासीय योजनाओं का निर्माण किया जाय।
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-ए0एच0पी0 घटक) के अन्तर्गत संचालित योजनायें उकरौली सितारगंज, महुआखेड़ा गंज-काशीपुर ऊधमसिंह नगर, उमेधपुर-रामनगर नैनीताल तथा गंगापुर गौसाई-काशीपुर ऊधमसिंह नगर के लाभार्थियों को कब्जा पत्र मा0 मंत्री, आवास द्वारा हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर श्री दीवान सिंह बिष्ट, मा0 विधायक, रामनगर, नैनीताल भी मौजूद रहे। मा0 मंत्री, आवास द्वारा लाभार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी, मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश में आवासहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत आवास विभाग के अधीन संचालित प्राधिकरणों के माध्यम से भी दुर्बल आय वर्ग के व्यक्तियों हेतु आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
उडा की बोर्ड बैठक के पश्चात् उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् की 14वीं बोर्ड बैठक श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, मा0 मंत्री, आवास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विगत बोर्ड बैठक के निर्णयों एवं अनुपालन की पुष्टि की गयी। उक्त बोर्ड बैठक में बेलकेदार श्रीनगर, गढ़वाल में टाउनशिप विकसित किये जाने, फसाड नीति, 2019 को उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् में लागू किये जाने तथा उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् अन्तर्गत टाउनशिप परियोजना हेतु धारा-28 अन्तर्गत विज्ञप्ति के प्रकाशन हेतु अधिकारों का प्रतिनिधायन किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
श्री आर0 मीनाक्षी सुन्दरम्, सचिव, आवास, उत्तराखण्ड/मुख्य प्रशासक, उडा द्वारा मा0 अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों तथा अधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए, मा0 अध्यक्ष की अनुमति से बैठक का समापन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश चन्द्र दुम्का, संयुक्त मुख्य प्रशासक/अपर आयुक्त आवास, उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार सुमन, सचिव वित्त, श्री कहकशां नसीम, अपर सचिव, वन, श्री उमेश नारायण पाण्डेय, अपर सचिव उद्योग, श्री सुनील सिंह, संयुक्त सचिव, शहरी विकास, श्री राजकुमार, संयुक्त निदेशक, नियोजन, श्री मुकेश राय, उप सचिव, पर्यटन, श्री उत्तम सिंह चौहान, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, श्रीमती शालू थिण्ड, वरिष्ठ नगर एवं ग्राम नियोजक तथा श्रीमती परवीन कौर, वित्त नियंत्रक उडा, श्री मनोज कुमार जोशी, अधिशासी अभियन्ता, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री विनोद कुमार चौहान, अधिशासी अभियन्ता, उडा, श्री टी0एस0 पंवार, सहायक अभियन्ता, उडा एवं श्री कैलाश चन्द्र पाण्डेय, कार्यक्रम प्रबन्धक, उडा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments