मसूरी में विन्टरलाइन कार्निवाल, क्रिसमस एवं नववर्ष के दौरान पर्यटकों की भारी आमद की संभावना
देहरादून । जिलाधिकारी सविन बसंल ने शीतकालीन पर्यटन और मसूरी में यातायात व्यवस्था के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने विन्टरलाइन कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के दौरान मसूरी में पर्यटकों की भारी आमद की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मसूरी में जनमानस और पर्यटकों की सुविधा के लिए सुगम व्यवस्था बनाने और यातायात को सुचारू रखने के लिए प्रभावी प्लान बनाने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने मसूरी रोड पर कुठालगेट के समीप अस्थायी पार्किंग स्थल चिन्हित करने और वहां वाहनों की पार्किंग, कैन्टीन, पेयजल, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विन्टर सीजन के दौरान मसूरी में व्यवस्थाओं के बारे में रेडियो जिंगल के माध्यम से सूचना प्रसारित की जाएं।