बिजनौर निवासी डॉ. त्रिलोक सिंह चीमा रुड़की के खानपुर में निजी अस्पताल चलाते हैं। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से हरिद्वार में एक हॉस्पिटल संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई है। उन्होंने बैंक खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि खाता यूपी के बलिया निवासी एक महिला के नाम पर खुला है। बुधवार को भी डॉ. त्रिलोक को पांच बार कॉल आई और हर बार उनसे रंगदारी मांगी गई। डॉ. त्रिलोक अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो वहां भी खलबली मच गई।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फिलहाल गोल्डी बराड़ के नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिन नंबरों से कॉल आई है, उनकी जांच कराई जा रही है। साथ ही खाते की भी जांच की जा रही है। बता दें कि सलमान खान और हनी सिंह को धमकी देने वाले गोल्डी बराड़ के ऊपर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा है और उसके खिलाफ इंटरपोल पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
वो कई बार कह चुका है कि अब सलमान खान उसके निशाने पर है। बीते दिनों गायक और रैपर हनी सिंह को भी गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी।
कॉल करने वाले ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया। ये भी कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पीड़ित को सिद्धू मूसेवाला की तरह गोलियों से भून दिया जाएगा। डॉ. त्रिलोक ने पहले तो कॉल को इग्नोर किया, लेकिन फिर उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से कॉल आई और रंगदारी की मांग करते हुए एक बैंक खाता नंबर दिया गया।