आज पुरोला में पुलिस प्रशासन के समक्ष सारे मुस्लिम समुदाय की दुकाने खोली गयी। पुरोला में मामला काफी दिनों से थम नहीं था रहा। इसी बीच प्रशासन ने ठोस कदम उठा कर शांति व्यवस्था को कायम करने का काम पूर्ण किया। आगे आगे देखते है अब क्या रूख वहां के लोगों का रहता है।
गौरतलब हो कि बीते माह 26 मई को मुस्लिम समुदाय के युवक और एक अन्य युवक द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण मामले के बाद दोनों समुदाय के बीच गतिरोध बना था। जिसके बाद मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी, जिसे शनिवार को प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा के बीच 23वें दिन खुलवा दिया है।
प्रशासन ने दुकान के सामने पुलिस बल तैनात किया है। नगर में शांति कायम होने के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच शनिवार को मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल दिए हैं।