Monday, December 23, 2024
Homeउत्तराखंडप्रदेश में लगातार बारिश का जारी , सीएम धामी ने ट्वीट कर...

प्रदेश में लगातार बारिश का जारी , सीएम धामी ने ट्वीट कर अलर्ट रहने के निर्देश अधिकारियों को किये जारी।

प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीती रात से ही प्रदेश में लगातार बारिश जारी है। जगह-जगह नदी नाले उफान पर हैं। भू-स्खलन होने से सड़कें बंद हैं। इसी बीच सीएम धामी ने ट्वीट कर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

नागरिकों की सुरक्षा को रखें प्राथमिकता

सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही अत्यधिक बारिश के मद्देनज़र मेरा सभी से निवेदन है कि ऐसे समय में आप पूर्ण सतर्कता बनाए रखें व अनावश्यक यातायात से बचें। नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने हेतु प्रशासन को भी रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।’

आपदा की स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments