जी हां सोनी..उत्तराखंड पुलिस की हॉर्स यूनिट की घोड़ी ने 7 साल 10 महीने तक उत्तराखँड पुलिस विभाग में बेहतरीन सेवाएं दी हैं। कुंभ के दौरान नजर बनाए रखने के लिए उत्तराखँड पुलिस ने हॉर्स यूनिट को भी इस दौरान अपने साथ शामिल किया था। हॉर्स यूनिट की सोनी ने 2019 महाकुंभ और उसके बाद हुए काफी गंगा स्नानों में उत्तराखंड पुलिस की तरफ से बेहतरीन भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि सोनी की आंख में इन्फेक्शन हो गया था। इसके बाद से उसका इलाज लुधियाना में चल रहा था। इलाज के दौरान ही सोनी चल बसी। आगे पढ़िए