इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस (MI) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस (GT) को 27 रन से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला शतक पूरा किया।
लास्ट बॉल पर सिक्स मारकर सूर्या ने शतक जड़ा:हार्दिक-कोहली ने बधाई दी, राशिद खान ने 10 छक्के लगाए; मुंबई-गुजरात मैच के मोमेंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार रात को मुंबई इंडियंस (MI) ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस (GT) को 27 रन से हरा दिया। सूर्यकुमार यादव ने पहली पारी की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टूर्नामेंट में अपना पहला शतक पूरा किया।
सूर्या के शतक पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें गले लगाया, वहीं विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सूर्या की तारीफ की।
विष्णु विनोद के एक शॉट पर सचिन तेंदुलकर ने तालियां बजाईं और मुंबई के 2 गेंदबाजों ने पहली-पहली गेंद पर विकेट लिए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका मैच पर इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे।
1. विष्णु विनोद के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस ने गुजरात के खिलाफ विकेटकीपर बैटर विष्णु विनोद को प्लेइंग-11 में मौका दिया। वह 9वें ओवर में नेहल वाधेरा का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए। सूर्यकुमार यादव का साथ देते हुए विष्णु ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए।
इस पारी में उन्होंने मोहम्मद शमी को एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। 13वें ओवर की तीसरी गेंद शमी ने ऑफ साइड की ओर गुड लेंथ पर फेंकी थी। विष्णु ने सूर्या की तरह फ्लैट बैट से थप्पड़ शॉट लगाया और बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई।
रीप्ले में दिखा कि उनके शॉट पर टीम के आइकॉन सचिन तेंदुलकर भी खुश नजर आए और उन्होंने इस शॉट पर ताली बजाई। सचिन सूर्यकुमार यादव के शॉट्स पर भी तालियां बजाते नजर आए।
इम्पैक्ट: विष्णु विनोद ने 30 रन की पारी खेलने के साथ सूर्युकुमार यादव के साथ 65 रन की पार्टनरशिप भी की। इस पार्टनरशिप ने गुजरात पर दबाव बनाया और मुंबई को शुरुआती झटकों से उबारा।
2. हार्दिक ने गले लगाया, विराट ने दी बधाई
सूर्या के शतक पूरा करते ही फील्डिंग कर रहे गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या उनके पास आए। उन्होंने सूर्यकुमार को गले लगाया और शतक लगाने पर बधाई दी। गुजरात टीम के बाकी प्लेयर्स ने भी सूर्या के लिए तालियां बजाईं।
साथ ही RCB के विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सूर्यकुमार को बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सूर्या के शतक की फोटो लगाकर ‘तुला मानला भाऊ’ लिखा।