Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडमहाराष्ट्र से आये तीरंदाजी के खिलाड़ियो से मंत्री गणेश जोशी ने की...

महाराष्ट्र से आये तीरंदाजी के खिलाड़ियो से मंत्री गणेश जोशी ने की मुलाक़ात, सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की

महाराष्ट्र से आये तीरंदाजी के खिलाड़ियो से मंत्री गणेश जोशी ने की मुलाक़ात, सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं प्रेषित की

मंत्री गणेश जोशी ने तीरंदाजी खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये और मिष्ठान खिलाया।

इस साल तीरंदाजी खेल का आयोजन देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में 5 से 10 नवम्बर तक किया जाएगा : हरीश चंद घोड़के

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उनके कैम्प कार्यालय में महाराष्ट्र से आये हुए तीरंदाजी खिलाड़ियों ने शिष्टाचार भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाऐं प्रेषित की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ भेंट किये और मिष्ठान खिलाया।

प्रतिनिधिमण्डल के नेतृत्व कर रहे हरीश चन्द्र घोड़के ने बताया कि साउथ जोन से नेशनल सीबीएसई तीरंदाजी खेल का आयोजन इस वर्श देहरादून के सोशल बलूनी स्कूल में 05 से 10 नवम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें अंडर 17 और अंडर 14 की टीमों ने हिस्सा लिया। घोड़के ने बताया कि अंडर 17 में वीरेन्द्र घोड़के ने सिल्वर मेडल, अंडर 14 में राजनंदनी मोरे ने सिल्वर मेडल तथा मिक्स टीम में वीरेन्द्र घोड़के और राजनन्दनी बोड़के ने सिल्वर मेडल सहित विद्या प्रतिष्ठान इंग्लिश मीडियम स्कूल इंद्रपुर के वीरेन्द्र गोड़से, नैतिक, विश्वजीत और प्रणय ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर हरीश चंद्र घोड़के, भगवान कोडेकर, हनुमंत बोड़के, नानासाहिब मोरे, सतीश जवादे, अम्बदत बड़गर, पूनम जावड़े, गणेश मैससे, निलेश, स्वेता कदम सहित महाराष्ट्र के कई विद्यालयो के बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments