Thursday, November 21, 2024
Homeमनोरंजनसोनू निगम ने बिखेरा जलवा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’...

सोनू निगम ने बिखेरा जलवा देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ में

बुधवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ का धमाकेदार आग़ाज़ हुआ, जिसमें पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम की दिलकश आवाज़ ने सभी का दिल जीत लिया| 90 के दशक से लेकर आज तक कई गायक आये और गए, लेकिन सोनू निगम का जलवा कभी कम नहीं पड़ा| और यही जलवा पिनाक में अपनी बुलंदियों पर था, जब सोनू निगम ने अपने सुपरहिट चार्टबस्टर्स से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया| इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप के तरानों से भीड़ के जोश को कम नहीं पड़ने दिया|

कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है ये लम्हा कहाँ था मेरा…. और जैसे ही ये दिलकश आवाज़ फिजाओं में गूंजी भीड़ बेकाबू होकर सोनू, सोनू चिल्लाने लगी| मौक़ा था देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट ‘पिनाक’ का, जहां इस बार बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपना जलवा बिखेरा| इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड मैशअप से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया|

शुक्रानल्लाह, हर घड़ी बदल रही है रूप ज़िंदगी, तू दे दे मेरा साथ थाम ले मेरा हाथ, अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख्याल है, सूरज हुआ मद्धम, और फिर ‘कुछ ऐसी लगन इस लम्हें में है ये लम्हा कहाँ था मेरा’ में सोनू निगम ने जो सुर छेड़ा तो वाकई हर लम्हा सभी के लिए यादगार हो गया| ‘सपना जहां’, मैं अगर कहूं तुम सा हसीं क़ायनात में नहीं है कहीं जैसे बेहतरीन गानों का सफ़र जैसे ही फ़ास्ट ट्रैक पर पहुंचा तो भीड़ का जोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा|जस्ट चिल, तिरछे निगाहें मेरे दिल पे गिराए रे बिजुरिया बिजुरिया, तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या करें, हंस मत पगली प्यार हो जाएगा, कह दो ना यू आर माय सोनिया जैसे फ़ास्ट ट्रैक गानों पर सभी झूम उठे| जिसको जहां जगह मिली वो वहीं से सोनू निगम का इस्तक़बाल कर रहा था|

माहौल में गर्माहट, फिज़ाओं में जोश भरा हुआ था, जिसे पूरा लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ना तो सोनू निगम ने और ना ही उनके फैंस ने कम पड़ने दिया और सोनू निगम नाईट एक यादगार पल बन गयी| कार्यक्रम के शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल और उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने सोनू निगम को सम्मानित कर ‘पिनाक’ का आग़ाज़ किया| इस दौरान कुलपति प्रो. डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीएए डॉ. संदीप शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. पंकज राणा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और छात्र उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments